चाँद नज़र नहीं आया शनिवार से तरावीह , रविवार को पहला रोजा

 

चाँद नज़र नहीं आया शनिवार से तरावीह , रविवार को पहला रोजा 



दारूल कज़ा इमारत शरीया राँची, के काज़ी शरीअत मुफती मोहम्मद अनवर क़ास्मी ने कहा है कि शाबानुल मोअज्जम महीना 1446 हिजरी की 29 तारीख और 28 फरवरी 2025 दिन शुक्रवार को रमज़ानुल मुबारक 1446 महीने का चाँद राँची मे नज़र नहीं आया और झारखंड सहित देश के किसी भी क्षेत्र से चाँद नज़र आने की कोई सुचना प्राप्त नही हुई इस लिए शाबानुल मोअज्जम महीने को तीस (30) का मानते हुए दिनांक 02 मार्च 2025 दिन रविवार को रमज़ानुल मुबारक 1446 महीने की पहली तारीख़ है और एक मार्च 2025 दिन शनिवार से तरावीह की नमाज अदा की जाएगी। 

उन्हों ने कहा कि यही फैसला मरकजी दारुल कजा इमारत शारीया फुलवारी शरीफ पटना का है ।




Comments

Popular posts from this blog

Ranchi सदका ए फित्र का ऐलान प्रति व्यक्ति कम से कम साठ(60) रुपये अदा करें।

हजरत मौलाना अख्तर हुसैन मजाहरी साहब का इंतिक़ाल